मेरठ, अप्रैल 9 -- लिसाड़ी गेट के श्यामनगर में पत्नी से मोबाइल को लेकर हुए विवाद में पति ने महिला के पेट में चाकू घोंप दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और तलाश में टीम लगाई है। श्यामनगर निवासी साकिब ने दो निकाह किए हैं। एक पत्नी लायबा श्यामनगर में साकिब के साथ रहती और सात माह का बच्चा है। दूसरी पत्नी सायमा श्यामनगर में दूसरे मकान में रहती है। 10 दिन पहले साकिब सायमा को लेकर गाजियाबाद निकाह में गया था। इसको लेकर साकिब और लायबा के बीच विवाद हुआ। तीन दिन पहले लायबा का भाई आया और पति-पत्नी में समझौता कराकर गया था। लायबा मंगलवार शाम मोबाइल चला रही थी। इसी दौरान साकिब ने मोबाइल चलाने से मना किया तो लायबा और साकिब के बीच विवाद हो गय...