बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी दो नाबालिग छात्र संदिग्ध हालत में लापता हो गए। बताया जा रहा है परिजनों द्वारा मोबाइल चलाने के लिए डांटने पर 11वीं का छात्र नाराज हो गया और एक गांव निवासी अन्य किशोर के साथ घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की है। मोबाइल की लत युवाओं और बच्चों के मानसिक रूप से बीमार और हिंसक बना रही है। टोकने पर बच्चे घर छोड़ने जैसे कदम तक उठा रहे हैं। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार ज्यादा मोबाइल चलाने से बच्चों में चिड़चिड़ापन, मानसिक तनाव और हिंसक प्रवृत्ति भी बन रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव निवासी 17 वर्षीय किशोर क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र है। पुलिस के मुताबिक किशोर देर रात तक मोबाइल चलाता था। बुधवार को ज्यादा मोबाइल चलाने पर किशोर के दादा ने ...