मोदीनगर, दिसम्बर 5 -- गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में बेहद खौफनाक तरीके से सर्राफा व्यापारी की हत्या कर दी गई। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गोविंदपुरी कॉलोनी की छोटी मार्केट में गुरुवार सुबह लूट में असफल होने पर युवक ने चापड़ से ताबड़तोड़ वार कर बुजुर्ग सर्राफा व्यापारी को काट डाला। सर्राफ के बेटे ने मौके पर ही बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो सिर पर हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया। इस बीच लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी यूट्यूबर है और मोबाइल गेम में लाखों रुपये हार जाने की वजह से भारी कर्ज में था। गोविंदुपुरी कॉलोनी मे 73 वर्षीय गिरधारी लाल सोनी अपनी पत्नी द्रोपदी, पुत्र देवेंद्र और रूपेंद्र समेत पूरे परिवार के साथ रहते थे। गिरधारी लाल की छोटी मार्केट में गिरधारी लाल एंड संस ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उन्होंने...