लातेहार, सितम्बर 1 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन लातेहार, खेल शाखा के तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं का समापन किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई पारंपरिक और जनजातीय खेलों का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में बच्चे मोबाइल में गेम खेलने में जहां व्यस्त रहते हैं, वहीं जिला खेल शाखा द्वारा विलुप्त होती जनजातीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन और इन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का भाग लेना बहुत बड़ी बात है। इससे पहले जिला खेल पदाधिकारी लातेहार अविनेश कुमार त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष पूनम देवी और विशिष्ट अतिथि एसडीएम अजय कुमार रजक का प्रतियोगिता का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। जिला स्टेडियम में आयोजित मटका दौड़ में प्रथम फूलमती कुमारी, कस्तू...