एटा, नवम्बर 13 -- जीडी इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का गुरुवार से शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम जगमोहन गुप्ता, चार्टेड अकाउंटेंट अर्चित अग्रवाल, विद्यालय के संस्थापक सुल्तान सिंह यादव, उप प्रबंधक यश कुमार ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर खेल-कूद का आयोजन करवाया। एसडीएम ने कहा कि खेल-कूद जीवन का अभिन्न अंग है। प्रतिस्पर्धा से छात्रों को अनुशासन और समूह में कार्य करने का अनुभव मिलता है। वर्तमान समय में बच्चों में मोबाइल गेम की लत पड़ चुकी है वो मोबाइल गेम के चलते देश की संस्कृति और स्वास्थ्य के प्रति आवश्यक आउटडोर गेम से दूरी बना चुके हैं। ऐसे में विद्यालय की तरफ से आयोजित किए गए खेल प्रतियोगिता काफी महत्वपूर्ण है। प्रधानाचार्य डॉ. त्रिपुरेश कुमार पांडेय, विद्यालय के उप निदेशक यश कुमार ने सभी मुख्य अतिथियों डा...