मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। साइबर फ्रॉड का एक रोचक मामला साइबर थाने में दर्ज कराया गया है। पांच लाख रुपये के फ्रॉड के शिकार हुए अघोरिया बाजार के जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने इसकी एफआईआर दर्ज कराई है। अब साइबर थाने की पुलिस बैंक खाते से हुई निकासी की जांच कर रही है। जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि वह 28 सितंबर को स्कूटर से शहर में निकले थे। इसी दौरान उनका मोबाइल कहीं गिर गया। इसका सनहा उन्होंने काजी मोहम्मदपुर थाने को दिया। चार अक्टूबर को सनहा दर्ज किया गया। गिरे हुए मोबाइल से ही यूपीआई उपयोग करते थे, जिसमें पत्नी उर्मिला देवी और उनके बैंक खाते जुड़े हुए थे। साइबर शातिरों ने मोबाइल गिरने के अगले दिन से लेकर चार अक्टूबर के बीच दोनों खातों से पांच लाख रुपये अधिक की निकासी कर ली। बैंक से संपर्क करने पर उन...