देवघर, जून 4 -- देवघर। गोड्डा जिला के बढ़ौना निवासी मनोहर लाल के साथ साइबर फ्रॉड हो गया है। उन्होंने साइबर थाना देवघर पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है। बताया कि पीड़ित का मोबाइल 26 मई को देवघर में कहीं गुम हो गया, जिसके कुछ दिनों बाद उनके बैंक खाते से 60 हजार रुपये की अवैध निकासी कर दी गई। उन्होंने बताया कि वे 26 मई को किसी काम से देवघर आए थे। जब वे बाजला चौक के पास पहुंचे, तो उन्हें महसूस हुआ कि उनकी कमीज की ऊपरी जेब से मोबाइल फोन गायब हो गया है। यह मोबाइल नंबर उनके बैंक खाते से जुड़ा हुआ था, हालांकि मोबाइल में किसी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ऐप इंस्टॉल नहीं था। मोबाइल गुम होते ही उन्होंने नगर थाना में जाकर इसकी जानकारी दी, जहां पुलिस ने मोबाइल मिसिंग का फॉर्म भरवाकर उन्हें वापस भेज दिया। लगभग चार दिन बाद उन्होंने नया मोबाइल खरीदा...