गुमला, मई 26 -- गुमला। धोबी मोहल्ला निवासी शंभु चौरासिया के मोबाइल गुम होने के कुछ ही देर बाद साइबर अपराधियों ने उनके तीन बैंक खातों से मिला कर कुल 90 हजार रुपये निकाल लिए। यह घटना 21 से 24 मई के बीच की है। जानकारी के अनुसार शंभु चौरासिया अपने परिवार के साथ देवघर गए थे। जहां उनका मोबाइल अचानक गुम हो गया। मोबाइल खोने के बाद कुछ ही घंटों के भीतर उनके बैंक खातों से क्रमशः पैसे की निकासी कर ली गई।पीड़ित ने गुमला सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...