मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 16 -- साइबर फ्रॉड का एक रोचक मामला साइबर थाने में दर्ज कराया गया है। पांच लाख रुपये के फ्रॉड के शिकार हुए अघोरिया बाजार के जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने इसकी एफआईआर दर्ज कराई है। अब साइबर थाने की पुलिस बैंक खाते से हुई निकासी की जांच कर रही है। जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि वह 28 सितंबर को स्कूटर से शहर में निकले थे। इसी दौरान उनका मोबाइल कहीं गिर गया। गिरे हुए मोबाइल से ही यूपीआई उपयोग करते थे, जिसमें पत्नी उर्मिला देवी और उनके बैंक खाते जुड़े हुए थे। साइबर शातिरों ने मोबाइल गिरने के अगले दिन से लेकर चार अक्टूबर के बीच दोनों खातों से पांच लाख रुपये अधिक की निकासी कर ली। बैंक से संपर्क करने पर उन्हें खाते से रुपये निकासी की जानकारी हुई। तब उन्होंने नेशनल क्राइम पोर्टल पर साइबर फ्रॉड की शिकायत की। पोर्टल पर श...