काशीपुर, नवम्बर 12 -- काशीपुर। एक व्यक्ति का मोबाइल खोने के बाद उसके खाते से तीन लाख चार हजार रुपये का ऑनलाइन लेनदेन हो गया। हालांकि साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत के बाद 75 हजार रुपये वापस आ गए। पीड़ित ने आईटीआई थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बासखेड़ा खुर्द, अलीगंज रोड निवासी जलीस अहमद पुत्र हबीब अहमद ने बताया कि वह 13 सितंबर 2025 को वैशाली कॉलोनी, खड़कपुर में किसी कार्य से गया था। वहां उसका मोबाइल कहीं गिर गया। उसके बाद उसके खाते से अनाधिकृत लेनदेन किया गया। बताया कि उसके फोन नंबर से यूपीआई का इस्तेमाल कर लगभग 3,04,996 रुपये अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए। बताया कि जानकारी होने पर जब साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्ट की, तो 75 हजार रुपये उसके खाते में वापस आ गए। लेकिन शेष बची धनराशि 2,29,996 अब भी रह गई है। आईटीआई थाना प...