रुद्रपुर, सितम्बर 6 -- गदरपुर, संवाददाता। गदरपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति का मोबाइल खो जाने के बाद उसके बैंक खाते से एक लाख पांच हजार रुपये की रकम उड़ाए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस रुद्रपुर ने गदरपुर में केस दर्ज कराया है। ग्राम गदरपुरा निवासी मकबूल पुत्र नबी अहमद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बचत खाता भारतीय स्टेट बैं, गदरपुर शाखा में है। वह एफसीआई में मजदूरी करते हैं और उनकी सैलरी भी इसी खाते में आती है। जून में वह किसी काम से बाजार गए थे, जहां उनका मोबाइल फोन गिर गया। इसकी सूचना उन्होंने लगभग छह दिन बाद थाना गदरपुर में दी थी। कुछ समय बाद जब उन्होंने पैसे निकालने के लिए बैंक खाता चेक किया तो पाया कि उनके खाते से यूपीआई के माध्यम से सात ट्रांजेक्शन कर कुल एक लाख पांच हजार रुपये किसी अन्य खात...