लखनऊ, अक्टूबर 16 -- परिवारीजन बोले, मोबाइल खेलने के दौरान मौत हुई, पीएम में फांसी निकली लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। इंदिरानगर के शिवाजीपुरम में संदिग्ध हालात में बुधवार को मृत मिले 13 वर्षीय किशोर विवेक कश्यप की मौत का रहस्य गुरुवार को तब और गहरा गया जब पोस्टमार्टम में फांसी पुष्टि हुई। घटना के बाद बुधवार को किशोर के परिवारीजन बता रहे थे कि मोबाइल देखते-देखते उसकी मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वह कटघरे में खड़े हो गए हैं। अंतिम संस्कार के बाद पुलिस परिवारीजनों से शुक्रवार को पूछताछ करेगी। वहीं, एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि छात्र की मां प्रेम कुमारी, बहन अंजू व अन्य लोगों से पूछताछ कर जानकारी की जाएगी कि आखिर उन्होंने क्यों तथ्यों को छुपाने का काम किया? इन बिंदुओं पर तफ्तीश की जाएगी। छात्र मूल रूप से सीतापुर जनपद क...