औरैया, जनवरी 15 -- औरैया, संवाददाता। मोबाइल को लेकर घर में हुए विवाद के बाद एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज चिचौली रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम प्रेम नगर निवासी अशोक की 15 वर्षीय पुत्री निशा का गुरुवार सुबह मोबाइल के उपयोग को लेकर अपने भाई से विवाद हो गया था। विवाद के बाद नाराज किशोरी ने घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी तो परिजनों के हाथ-पांव फूल गए। परिजन आनन-फानन जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के साथ उसकी हालत को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज चिचौली रेफर कर दिया। घटना के बाद परिवार में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस भी मामले की जा...