कच्छ, दिसम्बर 7 -- गुजरात में कच्छ जिले के भुज तालुका के एक गांव में 140 फुट गहरे बोरवेल में गिरे 17 साल के मजदूर को आठ घंटे चले बचाव अभियान के बावजूद बचाया नहीं जा सका। यह बचाव अभियान रविवार सुबह हुआ। पुलिस ने बताया कि किशोर को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को शक है कि यह आत्महत्या हो सकती है, क्योंकि पीड़ित और उसके पिता के बीच महंगे मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हुआ था। उसने बताया कि मूल रूप से झारखंड निवासी रुस्तम शेख शनिवार शाम कुक्मा गांव में एक फार्महाउस में 1.5 फुट चौड़े बोरवेल में गिर गया। पुलिस उपाधीक्षक एमजे क्रिश्चियन ने बताया कि पुलिस को शनिवार शाम 6.30 बजे घटना की सूचना मिली और बोरवेल संचालकों और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, जब पुलिस मौके पर पहुंची त...