हरदोई, जुलाई 16 -- हरदोई, संवाददाता। टड़ियावां थाना क्षेत्र में लोगों के पास से मोबाइल लूटकर भागने वाले गिरोह का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। एसपी नीरज कुमार यादव ने बताया हरियावां थाना क्षेत्र के तरी गांव निवासी मुकेश ने 14 जुलाई 2025 को थाने में तहरीर देकर बताया कि चार अज्ञात व्यक्ति उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने इस संबंध में थाना में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। वहीं टड़ियावां थाना क्षेत्र के शीतल पुरवा निवासी जमील अहमद ने थाने में तहरीर दी थी, उन्होंने भी चार अज्ञात लोगों पर मोबाइल चलकर भागने की बात बताई थी। इस मामले में भी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। तब से पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस टीम हरदोई सीतापुर मार्ग पर बांध पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभीन बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के...