बुलंदशहर, मई 30 -- गुरुवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम मनिया टिकरी में मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम न्यायालय स्याना के न्यायाधिकारी संजय कुमार ने सालों से चल रहे कई विवादों का ऑन-द-स्पॉट निस्तारण किया। इस दौरान न्यायाधिकारी द्वारा आठ मुकदमे निस्तारित किए गए। न्यायाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न्याय को पीड़ितों के द्वार तक पहुंचाना है। गांव में कई ऐसे छोटे-छोटे विवाद हैं जो सालों से लंबित हैं। लोगों को उनके कानूनी अधिकार के संबंध में भी जानकारी दी गई है। इस दौरान नायब तहसीलदार रतन बर्नवाल, तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप कुमार, सचिव एडवोकेट अजीत सिरोही, एडवोकेट मनोज त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...