बदायूं, सितम्बर 20 -- मृतक दीपक अविवाहित था और प्रेमिका शादीशुदा युवती। सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों के बीच प्यार हुआ। लेकिन इस प्यार-मोहब्बत की उम्र सिर्फ दो साल ही रही। दीपक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और उसके परिजन प्रेमिका एवं उसके परिवार वालों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। अब पुलिस की जांच में घटना की वजह सामने आएगी। दीपक काफी दिनों से बिसौली स्थित एक मोबाइल कम्युनिकेशन की दुकान पर नौकरी करता था। इस बीच सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी जान-पहचान दातागंज कोतवाली की एक शादीशुदा युवती से हो गई। बातचीत का दौर शुरू हुआ, तो मालूम पड़ा प्रेमिका का पति के साथ विवाद चल रहा है, जिसके लिए उसको बदायूं कोर्ट में जाना पड़ता है। इधर दीपक भी एक मुकदमे की तारीख पर कोर्ट जाता था। दोनों लोग आपस में मिले, तो प्रेम परवान चढ़ गया। अक्सर ...