कानपुर, नवम्बर 20 -- सेंट्रल या गोविंदपुरी स्टेशनों के आउटर पर ट्रेनों के स्लो होने पर यात्रियों का कीमती सामान छीनने वाले लुटेरे को जीआरपी ने दबोचा है। उसके कब्जे से 50 हजार रुपये कीमत का छीना गया मोबाइल भी बरामद किया गया है। आरोपित छोटू पिछले साल उन्नाव कोतवाली क्षेत्र से दिनदहाड़े डकैती में जेल जा चुका है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह ने बताया कि गुरुवार को वह फोर्स के साथ गश्त पर थे। इस दौरान फेथफुलगंज में कूड़ाघर के आगे से रेलवे पटरी किनारे एक युवक घूम रहा था। उसे रोका तो वह भागने लगा, बाद में उसे दौड़ाकर दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से एक चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है। पूछने पर उसने अपना नाम सर्वाोदयनगर, शुक्लागंज निवासी सौम्य कुमार रावत उर्फ छोटू उर्फ मेंडी बताया। उसने बताया कि वे चलती ट्रेन के यात्रियों का कीमती साम...