रायबरेली, जुलाई 1 -- रायबरेली,संवाददाता। जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वास्थ्य सेवाएं सिर्फ विभाग के कागजों तक सीमित है। अस्पताल में मरीजों का एक्स-रे किए जाने के बाद उनकी रिपोर्ट मोबाइल फोन के व्हाट्सएप नंबर पर दी जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि एक्स-रे फिलम खत्म होने के बाद इस व्यवस्था के तहत मरीजों को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा रही है। सीएचसी अधीक्षक के द्वारा फिल्म उपलब्ध कराने के लिए विभाग को डिमांड भेज दी गई है, लेकिन उसके बावजूद अभी तक फिल्म उपलब्ध नहीं कराई गई। इससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सीएचसी जगतपुर में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के एक्स-रे तो किए जा रहे है, लेकिन उन्हें एक्स-रे की फिल्म नहीं मिल पा रही है। मोबाइल फोन के व्हाट्सएप पर दी जाने वाली रिपोर्ट से कुछ मरीजों का तो भला हो रहा है, लेकिन इसमें...