गंगापार, सितम्बर 11 -- हंडिया थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव में मामूली विवाद के बाद हुई हवाई फायरिंग व मारपीट में घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घायल युवक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी है। घायल युवक की हालत सामान्य बताई जा रही है। कोतवाली हंडिया के अतरौरा गांव में बीते बुधवार की शाम गोलीकांड की घटना से पूरा गांव थर्रा उठा। घटना के बाद गांव पुलिस छावनी में बदला बदल गया। घटना की देर शाम घायल युवक की पत्नी बेबी देवी ने हंडिया थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरे पति 40 वर्षीय विजय उर्फ सुनील पांडेय पुत्र माता सेवक पांडेय गांव स्थित बरम बाबा देवस्थान से कुछ दूरी पर भोजन करने के बाद टहल रहे थे। थाना क्षेत्र के औरा गांव निवासी शिवम पांडेय पुत्र चंद्रमा प्रसाद पांडेय (घूरहू), जितेंद्र पांडेय प...