नोएडा, अक्टूबर 6 -- ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में मोबाइल बदलने के विवाद में एक दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कस्बा सूरजपुर के इमरान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हबीबपुर निवासी प्रवीन्द्र उर्फ लाला ने 4 अक्तूबर की सुबह पीड़ित की दुकान से दो मोबाइल फोन खरीदे थे। प्रवीन्द्र एक मोबाइल की टूटी हुई डिस्प्ले लेकर दुकान पर आया और उसे बदलने की मांग करने लगा। इमरान ने नियमों का हवाला देते हुए मोबाइल बदलने से इंकार किया। जिस पर प्रवीन्द्र भड़क गया और उसने दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके दो अन्य साथी भी मौके पर पहुंचे और इमरान को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। घटना की लिखित तहरीर थाना सूरजपुर में दी है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंद...