नई दिल्ली, अगस्त 30 -- झारखंड के बोकारो में दर्दनाक घटना सामने आई है। बोकारो सिटी थाना क्षेत्र की कोटा कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर 25 वर्षीय रवि चौधरी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने रवि के गले में चाकू घोंपकर बाहर खींचा, जिससे उसकी सांस की नली कट गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी अपने सहयोगियों के साथ गंभीर रूप से घायल रवि को को-ऑपरेटिव स्थित एक नर्सिंग होम के गेट पर छोड़कर फरार हो गया। वहां से रवि को एम्बुलेंस से बीजीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद घटनास्थल पर आरोपी अमन झा का मोबाइल फोन गिर गया, जिससे उसकी पहचान हो गई। पुलिस दबिश को देखते हुए अमन ने कुछ देर बाद खुद को सिटी पुलिस के हवाले कर दिया।ऐसे शुरू हुआ विवाद पुलिस के अनुसार रवि चौधरी और आरोपी स्कूली मित्र थे और आसपास की कॉ...