संवाददाता, सितम्बर 27 -- यूपी के बांदा में गिरवां थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में मामूली विवाद के बाद बेटे ने पिता की नृशंस हत्या कर दी। मोबाइल गिरवी रखने से टोकने पर शराब के नशे में बेटे ने पिता के पेट में हंसिया घोंप दिया। इससे उनकी आंतें तक बाहर आ गईं। उनका एक अंगूठा भी काटकर अलग कर दिया था। वारदात के बाद भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक की पत्नी ने अपने बेटे पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। काजीपुर गांव निवासी 42 वर्षीय बब्बू पुत्र राजाराम यादव शुक्रवार दोपहर शराब के नशे में धुत होकर घर आया और गालीगलौज करने लगा। इसी दौरान उसका 21 वर्षीय बेटा अनिल भी नशे में घर पहुंचा। बब्बू की पत्नी कारी ने बताया कि अनिल ने अपने पिता का फोन कहीं गिरवी रख दिया था। इसी बात पर दोनों में नशे में विवाद शुरू हो गया। हाथापा...