बक्सर, अगस्त 19 -- पेज तीन के लिए ------ बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के सोहनीपट्टी मुहल्ले में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका मोबाइल न मिलने से नाराज थी और उसी नाराजगी में ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहनीपट्टी निवासी रोहिणी 20 के पिता का निधन हो चुका है। उसकी मां दिव्यांग है। भाई किसी दुकान पर इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। बताया जाता है कि रोहिणी बीते दो दिनों से मोबाइल मांग रही थी। नाराज होकर खाना-पीना भी छोड़ चुकी थी। मां और भाई उसकी जिद पूरी न कर सके। ऐसे में गुस्से में आ उसने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...