चतरा, जुलाई 5 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड मुख्यालय के बाज़ार टांड़ में स्थित पल्स टू जनता उच्च विद्यालय पत्थलगड्डा के प्रांगण में गुरुवार को विद्यालय की बच्चियों ने मोबाईल के दुष्प्रभाव को लेकर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर बच्चों को मोबाईल के विभिन्न दुष्प्रभावों को बताया। ज्ञात हो कि इस नुक्कड़ नाटक में विद्यालय की सातवीं कक्षा बी की छात्रा साक्षी कुमारी, इंद्राणी कुमारी, सोफिया शाही,अस्फिया सिंबुल ने भाग लिया। विद्यालय के शिक्षक सकलदेव राणा ने बताया कि आज के समय में अधिकतर बच्चे घर में मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे हैं जिससे उनके आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वह अपना बेस कीमती समय में पढ़ाई को छोड़कर, मोबाईल के माध्यम से बेकार के कार्यों में समय को बर्बाद कर रहा है। जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार ने कहा कि आज अधिकतर बच्चे सोशल मीड...