नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- अगर आप एक लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट कम है, तो हम आपके लिए 20 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाले लैपटॉप की डील लेकर आए हैं। यह लैपटॉप न सिर्फ अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में आते हैं, बल्कि इनमें 14 इंच से 15 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। साथ ही प्रीमियम फीचर्स ऑफर किये जाते हैं। अगर आप कोई हेवी गेमिंग या हाई परफॉर्मेंस टास्क नहीं करते हैं, तो आपके लिए यह लैपटॉप बेस्ट साबित हो सकते हैं। यह एक बजट-फ्रेंडली, थिन एंड लाइट लैपटॉप है, जो बेसिक काम जैसे ऑनलाइन क्लासेस, वीडियो देखने, ऑफिस वर्क और ब्राउज़िंग के लिए बनाया गया है। इसमें Intel Celeron N4500 प्रोसेसर, 12GB RAM और 512GB SSD दी गई है। लैपटॉप को 30 फीसद की छूट के साथ 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका वजन सिर्फ 1.3 किलोग्राम है, जिससे इसे आसान...