अररिया, मई 24 -- प्रेम प्रसंग की आशंका से इनकार नहीं तमाम पहलुओं पर की जा रही है जांच: एसडीपीओ फारबिसगंज , निज संवाददाता। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मझूआ पंचायत स्थित पोटरी में इंटर के छात्र मंटू कुमार मंडल की हुई हत्या पर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं । जहां एक तरफ मंटू के मोबाइल को पुलिस ने अपने अभिरक्षा में ले लिया है । क्योंकि मंटू के बड़े पापा एवं परिजनों ने यह आरोप लगाया कि उनके साथियों के द्वारा मोबाइल पर ही उसे बुलाया गया था और मोबाइल पर सूचना मिलने के बाद मंटू घर से निकला था जो फिर लौट के नहीं आया । शाम में मंटू अधमरा अवस्था में घर से महज 500 मीटर की दूरी स्थित मकई के खेत में मिला । तब उसकी वह स्थिति थी जिसे बचाने का जद्दोजहद तो किया गया मगर सफलता हाथ नहीं लगी । देर रात अंतत: मंटू की मौत हो गई। अब मंटू की हत्या क्यों हुई, मंटू क...