नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- भारत में मोबाइल धोखाधड़ी और क्लोन डिवाइसेज की समस्या को देखते हुए DoT (Department of Telecommunications) ने एक बड़ा कदम उठाया है "मोबाइल ID रजिस्ट्रेशन" को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत, अब हर मोबाइल निर्माता, इम्पोर्टर और विक्रेता को हर डिवाइस का IMEI (International Mobile Equipment Identity) पहले पंजीकृत करना होगा, ताकि संदिग्ध या नकली IMEI वाले हेडसेट्स को नेटवर्क से रोका जा सके। यह कदम केवल सुरक्षा को ही नहीं बढ़ाता, बल्कि यूजर के हितों की भी रक्षा करता है। इस पॉलिसी के पीछे Telecommunications Act, 2023 और Telecom Cyber Security Rules, 2024 का समर्थन है, जो IMEI छेड़छाड़ (IMEI tampering) को अपराध घोषित करता है। इस अपराध पर 3 साल तक की जेल और 50 रुपए लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। नए IMEI रजिस्ट्रेशन न...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.