महाराजगंज, जून 7 -- महराजगंज। मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से बच्चे मायोपिया (निकट दृष्टि दोष) के शिकार हो रहे हैं। इसमें बच्चा पास की चीजें तो साफ देख सकता है लेकिन दूर की चीजें धुंधली नजर आती है। यह समस्या पहले की तुलना में अब बच्चों में तेजी से बढ़ रही है। वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. बीएन वर्मा कहते हैं कि मोबाइल या टैबलेट का अधिक प्रयोग करने वाले बच्चो में मायोपिया की शिकायत तेजी से बढ़ रही है। स्क्रीन पर घंटों समय बिताने से स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट आंखों पर बुरा प्रभाव डाल सकती है और लंबे समय में दृष्टि को नुकसान पहुंचा सकती है। कहते हैं कि हर 20 मिनट स्क्रीन पर काम करने के बाद 20 फीट की दूरी पर किसी वस्तु को 20 सेकेंड तक देखें। हर छह माह से 12 माह में एक बार बच्चों की आंखों की जांच जरूर कराएं। संतुलित आहार जैसे हरी सब्जियां, गाजर, पपी...