बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- मोबाइल के अधिक उपयोग से लक्ष्य से भटक रहे छात्र: स्वामी गुणेशानंद छात्रों को चरित्र निर्माण और एकाग्रता का पढ़ाया पाठ मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से लक्ष्य से भटक रहे छात्र: स्वामी गुणेशानंद राजगीर, निज संवाददाता। आयुध निर्माणी नालंदा परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय में राजकोट आश्रम की रामकृष्ण मिशन के ओर से छात्रों के लिए चरित्र निर्माण और एकाग्रता के महत्व पर जागरूकता शिविर लगाया गया। स्वामी गुणेशानंद ने छात्रों के समक्ष इन महत्वपूर्ण विषयों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य विवेक किशोर ने रामकृष्ण मिशन से आए स्वामी गुणेशानंद, स्वामी रामतत्वानंद और स्वामी सिद्धिप्रदानंद का हरित वसुंधरा और अंगवस्त्र से स्वागत किया। स्वामी गुणेशानंद ने छात्रों को आधुनिक युग में इंटरनेट और मोबाइल के दुष्प्र...