बेगुसराय, मई 30 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशपुर कन्या के प्रांगण में रंगदर्शन आर्ट ग्रुप नोनपुर के बैनर तले रंगसंवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रंगकर्मी शशिकांत कुमार के निर्देशन में नाटक नेटवर्क की प्रस्तुति की गई। नाटक के माध्यम से छात्र एवम छात्राओं को मोबाईल का सही इस्तेमाल के बारे में बताया गया। साथ ही लोक कला के संरक्षण व संवर्धन के बारे में बताया गया। शिक्षा में नाट्यकला और जीवन मे संगीत के महत्व के बारे में बच्चों के बीच जागरूकता फैलाया गया। हेरे नुनू हेरे बौआ, एकता समानता शांति के लिए विश्व शांति के लिए गीत के माध्यम से शिक्षा के महत्व बताते हुए विश्व शांति का संदेश दिया गया। मंच पर अभिनेता शशिकान्त और रंजीत ने अपने उत्कृष्ट अभिनय प्रदर्शन से दर्शकों को मन मोह लिया। प्रधानाध्यापक प्रमोद क...