अलीगढ़, मई 6 -- अलीगढ़। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के खैरा रोड पर शातिरों ने मोबाइल की सिम बदलकर खाते से लाखों रुपए की ऑनलाइन खरीदारी कर ली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। खैर रोड निवासी विमला देवी ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि बीते 27 अप्रैल को वह दुकान पर बैठी थीं। तभी दो युवक वहां आ गए। शातिरों ने कॉल करने के बहाने मोबाइल ले लिया। इसी बीच मोबाइल से सिम निकाल ली और दूसरी सिम डाल दी। कुछ देर बाद दोनों युवक वहां से चले गए। तभी शातिरों ने खाते से ऑनलाइन 1.47 लाख रुपए की खरीदारी कर ली। आरोपियों की फुटेज दुकान पर लगे कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...