सीतामढ़ी, सितम्बर 29 -- सीतामढ़ी। कला -संगम एवं पं. चंद्रशेखर धर शुक्ल साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान व विहंगम एक्यूप्रेशर थैरेपी संस्थान के सौजन्य से हिन्दी पखवाड़ा समापन के अवसर पर रविवार को औद्योगिक नगर में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कला -संगम के अध्यक्ष गीतकार गीतेश के संयोजकत्व एवं अध्यक्षता बाल कवि आदर्श सौरभ ने की।संचालन बाल कवि समर राज ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम (राजस्व) बृज किशोर पांडेय ने कहा कि बच्चों को मोबाइल के दलदल से निकालने का सबसे अच्छा जरिया कविता और कहानी है। विशिष्ट अतिथि बिहार गृह रक्षा वाहिनी के डीएसपी गौतम कुमार ने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए साहित्य का ज्ञान देना जरूरी है।वक्ताओं में वरिष्ठ कवि सुरेश लाल कर्ण, युवा कवि कृष्णनंदन लक्ष्य, एच एम बाल बोध झा, समाजसे...