लखनऊ, अप्रैल 15 -- आग की लपटों से घिरे अस्पताल की बिजली तत्काल काट दी गई। इससे वार्ड में घुप अंधेरा हो गया। धुआं भरा होने के कारण कुछ दिख नहीं रहा था। डॉक्टर, कर्मचारी, नर्स और तीमारदारों ने मोबाइल की रोशनी के सहारे मरीजों को शिफ्ट किया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मरीजों की सेहत का हाल जाना और अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। धुआं और आग की लपटें बेहद भयानक थीं। इनके बीच जीवनरक्षक दवाओं व उपकरणों को बचाने की भी जद्दोजहद नजर आई। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग आईसीयू बिल्डिंग में लगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...