बलिया, मई 31 -- बलिया। जिले के बेरूआरबारी स्वास्थ्य केंद्र पर मोबाइल फोन की रोशनी में चार महिलाओं का प्रसव कराने के मामले की जांच के लिए सीएमओ ने टीम गठित की है। सीएचसी अधीक्षक को भी नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। बेरूआबारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चार महिलाओं का प्रसव मोबाइल की रोशनी में कराने का मामला सामने आया था। घटना सोमवार की बतायी जा रही है। चिकित्साधिकारी के अनुसार जानकारी में आया है कि स्वास्थ्य केंद्र का ट्रांसफार्मर तीन दिन पहले जल जाने के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी। हालांकि स्वास्थ्य केंद्र पर डीजल और जेनरेटर उपलब्ध था। मामले की जांच के लिए उप मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...