किशनगंज, दिसम्बर 11 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत नेपाल सीमा पर बसे सीमावर्ती गांवों के बेरोजगारों को मोबाइल रिपयेरिंग प्रशिक्षण की शुरूआत बुधवार से की गयी। 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट बरजीत सिंह के निर्देशन में सीमा चौकी दिघलबैंक के वाइब्रेंट विलेज टप्पू में देशबंधु इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (सिलीगुड़ी) द्वारा आयोजित 15 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दिनेश कुमार, उप कमांडेंट (प्रचालन) द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 30 प्रशिक्षार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर उप-कमांडेंट ने कहा कि तकनीकी प्रशिक्षण आज के समय की प्रमुख आवश्यकता है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओ...