देवरिया, नवम्बर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के चटनी गढ़ही के समीप बुधवार की देर शाम मोबाइल मरम्मत का रुपया मांगने पर एक बाइक सवार बदमाश ने दुकानदार को गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गया। गोली चलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। शहर के देवरिया खास के रहने वाले राहुल चौरसिया (29) पुत्र विजय चौरसिया चटनी गढ़ही के पास मोबाइल की दुकान चलाते हैं। उनके यहां एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और मोबाइल मरम्मत करने के लिए दिया। मोबाइल उन्होंने मरम्मत कर दिया। बताया जा रहा है कि मरम्मत का 1100 रुपये की राहुल ने मांग की। इस पर बाइक सवार युवक ने राहुल पर गोली चला दी। गोली राहुल के हाथ के साथ ही कम...