पीलीभीत, अगस्त 29 -- पीलीभीत। शहर के गौहनियां चौराहे पर स्थित एक मोबाइल की दुकान पर चोरों ने पीछे से टिन उखाड़कर मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम गौहनियां निवासी तेजबहादुर पुत्र मोहनलाल की शहर के गौहनियां चौराहे पर मोबाइल की दुकान है। तेजबहादुर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि रोज की तरह वह बुधवार शाम को दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। गुरूवार सुबह बारिश होने के कारण वह 11 बजे दुकान पर पहुंचा। दुकान का शटर बाहर से बंद था। जैसे ही दुकान का शटर खोलकर देखा तो दुकान के अंदर का नजारा देखकर वह दंग रह गया। चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से में छत की ओर चली ...