बुलंदशहर, जून 30 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मंदिर मार्ग स्थित एक मोबाइल की दुकान से चोरों ने लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोर द्वारा चोरी की घटना सीसीटीवी कैद हो गई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी तहसीन पुत्र सफीक ने बताया कि उनकी मंदिर मार्ग पर टीके मोबाइल पाइंट के नाम से दुकान है। शनिवार की रात को वह दुकान का ताला लगाकर गया था। रविवार की सुबह आने पर उसे दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। पीड़ित ने बताया कि उनकी दुकान से 22 नये मोबाइल, सात उपभोक्ताओं के मोबाइल, आठ-दस हजार रुपये की नगदी समेत अन्य सामान नही था। जिसे चोर चोरी करके ले गया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं पीड़ित ने बताया कि दुकान का ताला तोड़ने वाला चोर सीसीटीवी फुटेज में भी कैद ...