सिद्धार्थ, जनवरी 21 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शहर के सांड़ी में न्यायालय के सामने सक मोबाइल की दुकान के शटर का तला तोड़ कर चोरों ने छह लाख की चोरी कर ली और फरार हो गए। चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उस्का बाजार थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी जितेंद्र पुत्र रमाकांत शहर के सांड़ी तिराहा के पास न्यायालय के सामने मोबाइल की दुकान करते हैं। सोमवार की शाम दुकान बंद कर वह घर चले गए थे। मंगलवार सुबह आए तो शटर का ताला टूटा देख कर समझ गए कि चोरी हो गई है। अंदर जाकर देखा तो 25 हजार रुपया नकद व करीब पौने छह लाख के मोबाइल, एसेसरीज आदि गायब थे। उन्होंने तत्काल सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। बाद में पीड़ित ने सिद्धार्थनगर थाना पर तहरीर ...