महाराजगंज, फरवरी 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कस्बे अंदर के मुख्य मार्ग पर स्थित ईशा मोबाइल केयर नाम के मोबाइल की दुकान में मंगलवार की रात चोरों ने छत से रोशनदान के रास्ते दुकान में घुसकर चोरी की। चोरों ने लगभग 15 पीस विभिन्न कंपनियों के एंड्रॉयड मोबाइल चुरा लिया है। घटना की फुटेज सीसीटीवी में कैद है। पीड़ित ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बीते 13 फरवरी को भी इसी दुकान में चोरों ने सब्बल से ताला तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो सके थे। ठूठीबारी निवासी मुकेश निगम ने तहरीर में बताया कि कस्बे अंदर के मुख्य मार्ग पर ईसा मोबाइल केयर नाम से दुकान है। उसकी दुकान के लगभग 50 मीटर की दूरी पर बैंक ऑफ बड़ौदा, नगर सहकारी बैंक व एचडीएफस बैंक है। मंगलवार की रात किसी अज्ञात व्यक्...