सहारनपुर, सितम्बर 7 -- थाना चिलकाना क्षेत्र के रघुनाथपुर छोटी पठेड़ में चोरों ने बीती रात मोबाइल की दुकान को निशाना बनाया। चोर दुकान का शटर काटकर अंदर घुसे और वहां रखे मोबाइल फोन, ईयरफोन, चार्जर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित प्रवीण प्रजापति पुत्र सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी दुकान लंबे समय से संचालित है। शनिवार रात अज्ञात चोरों ने पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काटे, ताकि उनकी पहचान न हो सके। इसके बाद शटर का ताला तोड़कर अंदर से सामान पार कर ले गए। पीड़ित ने चौकी पठेड़ में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...