अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देहलीगेट थाना क्षेत्र के नगला मसानी में मोबाइल की दुकान से चोर हजारों का माल पार कर ले गए। पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। नगला मसानी निवासी प्रवीन कुमार की लाल मस्जिद के पास ओम सांईराम टेलीकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान है। रोजाना की तरह बुधवार की रात वह दुकान बंद कर घर चले गए। तभी देर रात चोर दुकान की छत काटकर अंदर घुस गए। चोर दुकान से दस मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। गुरुवार की सुबह वह दुकान पर पहंुचे तो सामान फैला देख दंग रह गए। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 60 हजार रुपए बताई जा रही है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्ता...