हापुड़, जनवरी 15 -- नगर के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी जफरु ने बताया कि उसने पड़ोसी को अपनी आईडी पर एक फोन किस्त पर दिला दिया था। फोन लेने के बाद से आरोपी किस्त जमा नहीं कर रहा है जिससे उनको काफी दिक्कत हो रही है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी से किस्त के लिए कहा तो आरोपी ने गाली गलौज की। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...