बुलंदशहर, फरवरी 8 -- कोतवाली देहात की नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला टांडा में मोबाइल की किस्त के विवाद में एक युवक ने साथियों के साथ मिलकर अपने चाचा एवं चाची पर हमला कर घायल कर दिया। आरोपियों ने उनसे मारपीट एवं गाली-गलौच करते हुए हत्या कर देने की धमकी दी। देहात पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात में मोहल्ला टांडा निवासी आस मोहम्मद पुत्र मोहम्मद हनीफ ने तहरीर देकर बताया कि उसके द्वारा अपने भतीजे साकिब को मोबाइल दिलाया था। निर्धारित वक्त पर किस्त जमा न करने पर उसने भतीजे से आपत्ति जताई। इस पर आरोपी भतीजा नाराज हो गया और उसने सम्मी, आकिब एवं सलाम के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। उसे एवं उसकी पत्नी के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। उनसे गाली-गलौच करते हुए जान से मार देने की धमकी दी गई। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने ...