इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- इकदिल, संवाददाता। क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने ही पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति महिलाओं और किशोरियों की फोटो लेकर उन्हें ब्लैकमेल करता है और नाजायज संबंध बनाकर उनसे पैसे वसूलता है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति ईश्वरीपुर चौराहे पर मोबाइल की दुकान चलाता है। दुकान पर जब भी कोई महिला या किशोरी मोबाइल संबंधी काम से आती है, तो वह किसी बहाने से उनका मोबाइल हाथ में लेकर उनकी फोटो और निजी जानकारी अपने पास रख लेता है। इसके बाद वह उन्हें फोन करके बुलाता है और ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है। पति ने कई महिलाओं और किशोरियों को अपने झांसे में लेकर नाजायज संबंध बनाए और उनके फोटो...