मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मोबाइल का स्क्रीन शेयर करवाकर 68 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में माड़ीपुर रामराजी रोड निवासी पीड़ित टीटी मनोज कुमार ने काजी मोहहमदपुर थाने में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें एक मोबाइल धारक को आरोपित किया गया है। थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि 30 जून को एक मोबाइल नंबर से कॉल आया। कहा गया कि क्रेडिट कार्ड का इस वर्ष का सर्विस चार्ज कटेगा। इसपर उन्होंने कहा कि हम कार्ड इस्तेमाल नहीं करते हैं। आप ब्लॉक कर दीजिए। इसके लिए उधर से कहा गया कि आपको लॉगिन करना पड़ेगा। इसपर वह लॉगिन करने लगे। इस दौरान लॉगिन नहीं हो पा रहा था तो उसने व्हाट्सएप पर कॉल किया। फिर व्हाट्सएप पर ही आरबीएल बैंक का लिंक भेजकर कहा कि स्क्रीन एलाउ कीजिये। वे स्क्रीन एलाउ कर लॉगि...