मुरादाबाद, जुलाई 3 -- एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार की देर शाम उसकी नाबालिग बेटी गांव में ही मोबाइल का रिचार्ज करा कर घर लौट रही थी ,तभी गांव के ही एक युवक ने उनकी बेटी के साथ छेड़खानी की। पीड़िता के विरोध करने पर युवक मारपीट करते हुए उसे कार में डालकर ले जाने लगा। नाबालिग के शोर मचाने पर युवक कार में सवार होकर भाग गया। महिला का आरोप है कि उसके घर आकर युवक ने मां बेटी को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक किरन पाल का कहना है कि पीडित किशोरी की मां की शिकायत पर आरोपी युवक शहनवाज उर्फ हससान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...