रांची, नवम्बर 22 -- खूंटी, संवाददाता। डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी में शनिवार को मोबाइल फोन के हानि और लाभ विषय पर विशेष जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मोबाइल के जिम्मेदार, सुरक्षित और संतुलित उपयोग के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संयोजक विकास रंजन के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने मोबाइल की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज मोबाइल शिक्षा सामग्री, ऑनलाइन अध्ययन, त्वरित संचार और आपातकालीन स्थितियों में बेहद सहायक साबित हो रहा है। समारोह में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने मोबाइल के दुरुपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रस्तुति दी। प्रस्तुतियों में अत्यधिक स्क्रीन टाइम, मानसिक तनाव, नींद में बाधा, साइबर अपराध, स्वास्थ्य संबंधी जोखिम तथा सामाजिक दूरी जैसे मुद्दों को उठाया गया...