सहारनपुर, नवम्बर 8 -- जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक कारी इस्हाक गोरा ने मोबाइल का गलत इस्तेमाल कर समाज में फैल रही बुराइयों को लेकर चिंता व्यक्त की है। कहा कि आज मोबाइल जरुरत बन चुका है, लेकिन इसी सुविधा का गलत रुख घरों में रिश्तों की मिठास को निगल रहा है। कारी इस्हाक गोरा ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि इंसान को आसानी देने के लिए जितनी भी चीजें दुनिया में आई हैं उनका इस्तेमाल हमेशा सही और गलत दिशा में हुआ है। कहा कि मोबाइल फोन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आज मोबाइल दुनियां की सबसे सुविधा जनक चीज है, लेकिन उसी सुविधा का गलत रुख घरों में बरकत और रिश्तों की मिठास को निगल रहा है। कहा कि मौजूदा वक्त में यह देखने में आ रहा है कि महिलाएं घंटों मोबाइल फोन पर अपना वक्त बिताती हैं। इनकी बातों का बड़ा हिस्सा नकारात्मक बातों पर आधार...